रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के करम चौक के पास गोलीबारी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकुश चौबे, अविनाश चौबे और अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल और दो गोली बरामद की गयी है।

डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के करम चौक के पास बीती रात नशे में एक युवक ने पहले बकझक की, फिर घर से हथियार लाकर वहां खड़ी गाडियों पर फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version