पूर्वी चंपारण। जिले के दो तस्कर 10 करोड़ के चरस के साथ गिरफ्तार किये गये है। उक्त कारवाई यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर शनिवार को गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना पुलिस ने की है।
बताया गया कि गुप्त सूचना के बाद एनएच 27 पर पूर्वी चंपारण की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई, इस दौरान दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी। जब रोककर कार की तलाशी ली गई तो कार में बनाये गये तहखाने से 71. 140 किलो चरस बरामद किया गया,साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुदीश कुमार व पताही थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के मंदीप कुमार के रूप में हुई हैं।पूछताछ में तस्करो ने बताया कि चरस नेपाल से दिल्ली लेकर जा रहा था।
बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ आंकी गई है। इसकी तहकीकात के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी सूचना दी गई है। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार ड्रग्स तस्करी के इस पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए टीम का गठन किया गया है।