खूंटी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए तीन अगस्त से आवेदन प्रक्रिया निरंतर जारी है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि खूंटी जिले में अब तक 72179 आवेदन विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिये गये हैं। साथ ही 69541 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृति भी मिल गई है। खूंटी जिले को मिले 78673 लाभुकों के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 96.12ः प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त से जिले की सभी 86 पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिह्नित स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर लाभुकों से आवेदन लिए जा रहे है। जिले के 21 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं और बहनों ने कैंपों में पहुंचकर अपना आवेदन भरकर जमा किया। योजना के तहत आर्थिक रूप से मिलने वाले सहयोग को लेकर महिलाओं में उत्साह है। इस योजना के तहत 21 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राज्य सरकार देगी।