नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने शुक्रवार को सफाईकर्मी-एमटीएस से लेकर सेक्रेट्री स्तर तक के कर्मचारियों-अधिकारियों की बैठक की।इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए दिए विजन को पूरा करने का संकल्प दिलाया।

मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
मंत्रालय के मुताबिक बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय के दोनों राज्य मंत्री भी शामिल हुए। सभी ने प्रधानमंत्री के विजन काे पूरा करने का संकल्प लिया। इस माैके पर शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि वे वर्ष 2047 तक के रोडमैप और विकसित भारत के संकल्पों की पूर्ति के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा- तीन गुना काम करना है, हम उनके मार्गदर्शन में तीन गुना परिश्रम करेंगे। हम सब एक परिवार है मिलकर काम करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version