रांची। कांग्रेस के मजबूत इमारत की नींव एनएसयूआई है। बुनियाद अगर मजबूत हो तो इमारत शानदार होती है। ये बाते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को कहीं। नवनियुक्त एनएसयूआई अध्यक्ष विनय उरांव प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे।

उन्होंने नवनियुक्त एनएसयूआई अध्यक्ष विनय उरांव को कहा कि अविलंब महाविद्यालय, विश्वविद्यालय इकाइयों का गठन करें। साथ ही छात्रों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके निराकरण की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों के अनुसार संगठन को धारदार बनाने के लिए छात्र समुदाय को संगठित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version