किशनगंज। जिले में एसएसबी के साथ वीर शिवाजी सेना ने रविवार काे रक्षाबंधन का त्योहार मनायाै। एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेंट बरजीत सिंह की अगुवाई में रविवार को फरिंग्गोला स्थित वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर देश की हिफाजत करने वाले वीर जवानों को बहन की कमी महसूस न हो इसी उद्देश्य से वीर शिवाजी सेना ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया।

बहन बेटियों को अपने बीच पाकर जवानों की खुशी की सीमा नहीं रही। इस दौरान वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा, संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, संगठन विस्तारक संतोष गुप्ता, सह विस्तारक विनोद कुमार, युवा सह संयोजक अदित्य कुमार, सुमीत मिश्रा, खोगेस दा, सोनाली, रिया, आरोही, अलिसा, मुनमुन, अंकिता, रूबी, श्रुति, सबिता, तान्या, मून, स्वाती सहित सैकड़ो महिला सदस्य उपस्थित रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version