बोकारो। जिले के पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत में आनंद मार्ग संस्थान के द्वारा संचालित स्कूल को बन रही सड़क के अतिक्रमण में हटाने पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम के सामने 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने आत्मदाह कर लिया। बुजुर्ग महिला ने अपने आप को स्कूल में बने एक कमरे में बंद कर इस घटना को अंजाम दिया, जिससे वो बुरी तरह जल गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रशासन के सामने बुजुर्ग महिला ने दरवाजा बंद कर आत्मदाह की कोशिश की। यहां आनंद मार्ग के द्वारा स्कूल संचालित किया जा रहा है। संस्थान से जुड़ी साध्वी स्कूल की देखरेख करती थी. भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए रांची बोकारो फोरलेन सड़क निर्माण के लिए उस जमीन को चिन्हित किया गया है।

भू-अर्जन विभाग के द्वारा उक्त जमीन के लिए 4 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि भी आवंटित की गई है, लेकिन संस्था और जमीन कब्जेदार के बीच हो रहे विवाद के कारण अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है। सड़क निर्माण भी अधर में लटका हुआ है। एनएचएआई की टीम आज स्थानीय प्रशासन को लेकर संबंधित कब्जेदार को समझाने गई थी, उसी दौरान एक महिला ने इस घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों के होश उड़ गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गया. 90 प्रतिशत जल चुकी महिला को आनन फानन में पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version