रांची। बैंकर सौरभ रॉय की वीर शहीदों के अमूल्य बलिदान पर पहली किताब यादों का बक्सा का विमोचन किया गया। शनिवार को रांची के माहेश्वरी भवन में इस पुस्तक का विमोचन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। पुस्तक में कारगिल से पुलवामा और लखीसराय से दंतेवाड़ा तक आतंकी-नक्सली हमलों में शहीद हुए वीर सपूतों और उनकी यादों से जुड़ी चीजों का मार्मिक विवरण है।

संजय सेठ ने शहीदों के बलिदान और उनके परिवार के समर्पण पर किताब लिखने की सराहना की। आॅनलाइन प्लेटफार्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध 96 पन्नों की ये किताब लोगों से सराहना बटोर रही है। इस मौके पर विधायक सीपी सिंह, अजय मारु, विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version