रांची। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि 15वें वित्त आयोग के वित्ती य वर्ष 2024-25 और 2025-26 की बकाया राशि सितंबर माह के पहले हफ्ते में केंद्रीय राज विभाग की ओर से मिलने की संभावना है।

राशि मिलते ही वित्त आयोग का पैसा राज्य के पंचायतों को मुहैया करा दिया जाएगा। मंत्री ने यह बातें गुरुवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण सूचना के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में कही।

मंत्री विधायक चंद्रदेव महतो की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में बोल रही थीं। विधायक ने सवाल पूछा था कि वित्त आयोग का पैसा पंचायतों को नहीं मिलने से पंचायतों का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। राशि कब तक उपलब्ध होगी।

मंत्री ने कहा कि दोनों वित्तीय वर्ष का 1700 करोड रुपये केंद्र सरकार पर बकाया है।

वहीं पांकी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने पलामू के पांकी के मनातू प्रखंड में पिछले तीन वर्षों से बीडीओ का पद खाली होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां सीओ, बीडीओ के प्रभार में हैं। विधायक ने कहा कि सीओ कहते हैं अधिक अंतराल के कारण यहां का काम समझ में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि पांकी में भी बीडीओ, सीओ के प्रभार में हैं और वे कार्यालय भी नहीं जाते हैं। घर से ही फाइल निपटाते हैं। उन्होंने सरकार से इन प्रखंडों में बीडीओ और सीओ के पद पर अधिकारियों का पदस्थापन करने की मांग की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version