रांची। पत्रकारिता के सशक्त आधार स्तंभ और विशेष रूप से झारखंड की पत्रकारिता को एक नयी दिशा और दशा देने के साथ ही अपनी हर एक लेखनी में आम जनता की भावनाओं, आकांक्षाओं और जरूरतों को खूबसूरती के साथ पिरोकर दुनिया के सामने रखनेवाले स्व. हरिनारायण सिंह को समर्पित शोक एवं सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 7 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार को अपराह्न 3:30 बजे राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित मान्या पैलेस में आयोजित किया गया है।

स्व. हरिनारायण सिंह, जिन्होंने पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों के साथ कभी भी समझौता नहीं किया। साथ ही अपने प्रयोग की रणनीति के तहत पत्रकारिता और इससे जुड़े लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन किया। ज्ञातव्य है कि आजाद सिपाही संस्थान के संस्थापक और हिंदी दैनिक आजाद सिपाही के प्रधान संपादक श्री हरि नारायण सिंह का निधन 3 अगस्त 2025 रविवार को हो गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सर्वधर्म श्रद्धांजलि आयोजन समिति के द्वारा किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version