रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की बिगड़ती हालत पर गंभीर चिंता जाहिर की है। वे शिक्षा मंत्री का हाल जानने और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए रांची से दिल्ली गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन फिलहाल उनकी तबियत स्थिर है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सबकी दुआएं जल्द रंग लाएंगी। कृपया बिना पुष्टि के कोई सूचना साझा न करें। इससे भ्रम की स्थिति बनती है। उनके इलाज पर कड़ी नजर है।
मंत्री ने शनिवार को जारी एक प्रेस रिलीज में यह भी बताया कि रामदास सोरेन के सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में हैं। वे खुद लगातार संपर्क में हैं और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे साथी, गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत जैसे ही बिगड़ी, उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट कर दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बाथरूम में गिरने के कारण रामदास सोरेन को ब्रेन में गंभीर चोट लगी है और ब्लड क्लॉट हुआ है।