कटिहार। जिले के मनिहारी अंचल अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरियाही के वार्ड संख्या 3, 4, 5 और 6 में गंगा नदी का कटाव शुरू हो गया है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ा गोला के कार्यपालक अभियंता ने कटाव वाले स्थानों का निरीक्षण किया और कटाव रोकने के लिए हाथी पाओ, बम्बू, बालू बोरा आदि का प्रयोग करने का निर्देश दिया।

कटाव के कारण पांच घर प्रभावित हुए हैं और परिवार वाले अपने अपने झोंपड़ी को लेकर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए प्रस्थान कर गए हैं। अंचल अधिकारी मनिहारी ने तत्काल राहत के तौर पर पॉलीथीन शीट उपलब्ध करा दिया है और नदी के किनारे रह रहे लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सलाह दी है।

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ा गोला के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में भी कटाव प्रारंभ हुआ था, जिसे कटाव रोधी कार्य कर नियंत्रित कर लिया गया था। लेकिन पुनः गत दिनों गंगा नदी के जल स्तर में कमी होने के फलस्वरूप नदी का कटाव प्रारंभ हो गया है, जिसे रोकने के लिए प्रयास जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version