कटिहार। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था, जिसमें कटिहार जिला ने चिन्हित चार सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। इसके अलावा जिला के तीन आकांक्षी प्रखंड कुर्सेला, मनिहारी एवं बलरामपुर ने चिन्हित सभी छः सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की।

इसी क्रम में शुक्रवार काे आकांक्षा हाट का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक, महापौर, नगर निगम, अध्यक्ष, जिला परिषद और जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया गया और स्थानीय उद्यमियों से संवाद कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु सुझाव प्राप्त किए गए।

अतिथियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक संख्या में हाट में आकर स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और प्रोत्साहित करें। साथ ही सम्पूर्णता अभियान की समाप्ति के उपरांत प्रमुख विकास संकेतकों में प्राप्त प्रगति का उत्सव मनाया गया और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

कटिहार जिला की इस सफलता पर जिला प्रशासन ने जश्न मनाया और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी। यह सफलता जिला के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version