पलामू। जिले के लोगों को जल्द ही हवाई यात्रा की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है। पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने नियम 377 के तहत लोकसभा में मेदिनीनगर के चियांकी एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम एयरपोर्ट को लेकर लगातार लोकसभा में आवाज उठाते रहे हैं।

गुरुवार को पलामू सांसद ने लोकसभा में कहा था कि उड़ान के लिए एयरपोर्ट की तकनीकी बिडिंग में किसी भी एयरलाइन कंपनी ने भाग नहीं लिया था। उस दौरान बताया गया था कि एयरपोर्ट की चारदीवारी सुरक्षित नहीं है और राज्य सरकार की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन अब इसके सुरक्षित होने की रिपोर्ट मिल गई है लेकिन राज्य सरकार की ओर से जरूरी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से चियांकी एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ान शुरू करने की मांग की है। पलामू से लोकसभा सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत उड़ान योजना में चियांकी हवाई अड्डा का चयन किया गया है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण पलामू के लोगों को हवाई सुविधा नहीं मिल पा रही है।

चियांकी हवाई अड्डा डाल्टनगंज से रांची-कोलकाता-रांची-डालटनगंज और डाल्टनगंज-पटना-वाराणसी-पटना-डालटनगंज रूट के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। पलामू के लोगों को हवाई यात्रा के लिए रांची, बिहार के गया और वाराणसी जाना पड़ता है। पलामू से हवाई यात्रा शुरू होने के बाद गढ़वा, लातेहार और चतरा तथा बिहार के औरंगाबाद के लोगों को भी लाभ होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version