बरवाडीह। छिपादोहर डाक घर शनिवार को बिना किसी पूर्व सूचना या सरकारी अवकाश के दोपहर एक तक बंद रहा। निर्धारित समय से पहले डाकघर बंद होने के कारण सरकारी कार्यों से जुड़े व्यक्तियों सहित आम नागरिकों को जरूरी डाक सेवाओं के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस अचानक हुई बंदी को लेकर लोगों में नाराज़गी देखी गई। कई लोग आधार अपडेट, डाक सेवाएं, बैंकिंग सुविधा और अन्य जरूरी कार्यों के लिए डाक घर पहुंचे , लेकिन ताले लगे देख वे निराश लौट गए।इस संबंध में पूछे जाने पर डाक घर के पीआई बादल कुमार ने बताया कि डाक घर का सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है।इसी कारण डाक घर में कोई काम नहीं हो रहा है।इसी कारण शनिवार को डाक घर खोलने में लेट हो गया। वही स्थानीय ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इस प्रकार की लापरवाही पर संज्ञान लेने और जिम्मेदार कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version