भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले राजीव प्रताप रूडी भी केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले सांसदों में शामिल हैं. बता दें कि बिहार से आने वाले राजीव प्रताप रूडी इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इनके इस्तीफे के बाद उन्होंने आज मीडिया ने से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने यह बताया कि उन्हें अपने इस्तीफे की जानकारी नहीं थी.
रूडी ने बताया कि इस्तीफा देना उनका फैसला नहीं था, बल्कि यह पार्टी का फैसला है और इसे वो स्वीकार करते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई दी जानकारी में रूडी ने यह कहा, “पार्टी का निर्णय हुआ आप इस्तीफा दें, ये बिल्कुल सामान्य प्रक्रिया है.” उन्होंने आगे यह भी बताया, “सरकार में काम करने का मौका मिला, आगे भी पार्टी में काम करने का मौका मिले, बस इसी अभियान के साथ चलते हैं.”