मुजफ्फरनगर: शिक्षक दिवस के दिन मुजफ्फरनगर में एक हैवान शिक्षक की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाए. कोचिंग पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने अपनी छात्रा को हवस का शिकार बनाना चाहा. शुक्र है की छात्रा ने बचाव में किसी नुकीली चीज से टीचर पर वार किया और मौका पाकर कोचिंग से भाग गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी का है जहाँ अजय शर्मा नाम का एक शिक्षक कोचिंग सेंटर चलाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा का पाठ पढ़ाता था. पिछली सोमवार को भी हमेशा की तरह अजय बच्चों को कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहा था. मगर क्लास खत्म होने के बाद अजय ने छात्रा को बहाना बनाकर रोक लिया. इसके बाद अजय ने मौका पाकर कोचिंग में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने की नीयत से दबोच लिया. छात्रा ने खुद को बचाते हुए अजय पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया और खुद को उस चंगुल से छुड़ा कर भाग गई. हमले में अजय को चोट भी आई.
वहां से निकलने के बाद बच्ची ने पूरी घटना अपने परिजनों को सुनाई. घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजनों ने थाना में जाकर शिकायत कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. जानकारी यह भी है कि पीड़ित छात्रा के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत्त हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी शिक्षक अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस मामले में सिटी एसपी ओमबीर सिंह ने बताया कि सोमवार के दिन आरोपी अजय ने फोन कर पीड़ित छात्रा को ट्यूशन पढ़ने के लिए बुलाया था. उसी दौरान उसने इस घिनोनी वारदात को अंजाम देना चाहा. बहराल पुलिस ने आरोपी शिक्षक अजय के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और पोस्को सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.