प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी म्यांमार के दूसरे दिन यंगून पहुंच गए हैं। यहां वो अब से कुछ देर में थुवुन्ना स्टेडियम में भारतीय समुदाय के नागरिकों को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से व्यापक बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों की जमीनी और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है।
भारत ने कहा कि वह रखाइन प्रांत में अतिवादी हिंसा को लेकर म्यामां की चिंता को साझा करता है जहां से सवा लाख रोहिंग्या बांग्लादेश चले गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पक्षों से देश की एकता का सम्मान करने वाला समाधान तलाशने का आग्रह किया। मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब वहां की सरकार सवा लाख रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रही है।