नयी दिल्ली: देश की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी लिमिटेड ने इस वर्ष अगस्त में 22 अरब से अधिक यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत से ज्यादा है। कंपनी ने आज यहां बताया कि उसने अगस्त 2017 में 22. 347 अरब यूनिट का उत्पादन किया जबकि पिछले वर्ष इस माह में उसका उत्पादन 19.855 अरब यूनिट था । प्रदूषण कम करने के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने के मकसद से अक्षय ऊर्जा को बढावा देने की सरकार की योजना के अनुरूप कंपनी के सौर स्टेशनों से 45 करोड़ 50 लाख मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ जो पिछले वर्ष के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। पीएलएफ पिछले वर्ष के मुकाबले 5. 58 प्रतिशत ज्यादा रहा।
Related Posts
Add A Comment