शनिवार को भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे पर पहाड़ का एक बड़ा टूट कर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस लैंडस्लाइड के मलबे में करीब आधा दर्जन गाड़ियां दब गई हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम हादसे वाली जगह पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

स्थानिय लोगों के मुताबिक बारिश की वजह से पहाड़ का एक बड़ा सा हिस्सा टूटकर नेशनल हाईवे पर आ गिरा। मलबे में रोड के किनारे खड़े कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। इतना ही नहीं मलबे के चपेट में एक मंदिर भी आ गया। लैंडस्लाइड के बाद चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे पूरी तरह ठप हो गया। रोड के दोनों साइड गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।

आप को बता दें कि शुक्रवार को चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर एक पहाड़ी दरककर कार पर गिर गई, जिसमें 3 लोगों की मौत गई है। पिछले महीन मंडी में पहाड़ दरकने से दो बसें इसकी चपेट में आ गई थीं। इस हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version