वॉशिंगटन: अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिनों तक रहने का रिकार्ड बनाने वाली पैगी विटसन आज पृथ्वी पर लौट आएंगी. अयोवा की रहने वाली 56 वर्षीय पैगी विटसन उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री हैं. पैगी 288 दिनों के अपने अंतरिक्ष अभियान को पूरा करने के बाद पृथ्वी पर लौट रही हैं. शनिवार को लौटने के बाद पैगी के नाम 665 दिन अंतरिक्ष में रहने का रिकार्ड दर्ज हो जाएगा. इसके अलावा विटसन जब अपना मौजूदा मिशन पूरा कर लेंगी तो उनके नाम किसी अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट के अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय तक रहने का भी रिकॉर्ड होगा. पैगी सात बार स्पेसवॉक कर चुकी हैं|
ऐसा नहीं है कि पैगी विटसन ने पहली बार कोई रिेकॉर्ड बनाया है. बीते साल नवंबर में जब पैगी विटसन इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुईं थीं तो वह अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली सबसे उम्रदराज महिला ऐस्ट्रोनॉट बनी थीं. वह ऐक्सपेडिशन 50/51 मिशन पर रहीं. इस मिशन का मकसद इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन की पावर अपग्रेड करना था. पिछली बार किया गया स्पेसवॉक भी इसी मिशन का हिस्सा था. इस दौरान नासा के दो ऐस्ट्रोनॉट साढ़े छह घंटे तक इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से बाहर रे और सफलतापूर्वक तीन अडैप्टर प्लेट्स इंस्टॉल की.