चतरा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2017 तक झारखंड को उग्रवादमुक्त बनाना है। विकास वहीं होता है, जहां शांति होती है। कोयला के अवैध कारोबार और उग्रवादियों से सांठ-गांठ रखने वालोंं को निलंबित ना कर सीधे बर्खास्त किया जायेगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। भटके हुए युवा वापस आयें और आम लोग भी इसमें सहयोग करें। मुख्यमंत्री शुक्रवार को चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित कोलहैया ग्राम में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे। मौके पर उन्होंने 233 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
उग्रवाद पर लगी लगाम : सीएम ने कहा कि चतरा वीरों की भूमि है। यहां के लोगों ने गुलामी की जंजीर तोड़ने के लिए बलिदान दिया है। सती प्रथा को समाप्त करनेवाले राजा राम मोहन राय ने चतरा निबंधन कार्यालय में कार्य किया था। राज्य सरकार को एक हजार दिन में पुलिस और जनसहयोग से उग्रवाद पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है।

पारदर्शी शासन सरकार की प्राथमिकता : सीएम ने कहा कि आम लोगों का शासन पर विश्वास कायम हो, इसलिए सरकार आपके द्वार आयी है। प्रयास है कि शासक और जनता के बीच कोई दूरी न रहे। विकास के लिए जन भागीदारी जरूरी है। सरकार पंचायत सचिवालय के माध्यम से काम करना चाहती है, ताकि व्यवस्था भ्रष्टाचार और बिचौलियों से मुक्त हो सके।

विकास के लिए संकल्पित है सरकार

सीएम ने कहा कि राज्य में आधारभूत संरचना, पानी और बिजली की व्यवस्था बेहतर हो, इसे प्राथमिकता मानकर सरकार कार्य कर रही है। चतरा के 169 गांवों की सड़कों के निर्माण के लिए 150 सड़क और 70 लघु, मध्यम और वृहत पुल, पेयजल के लिए 330 करोड़ की पाइपलाइन योजना, बिजली के तीन सब स्टेशन का उद्घाटन और 2 सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया है। बताया कि सामाजिक जिम्मेवारी के तहत सीसीएल 27 करोड़ रुपये चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ में शौचालय निर्माण में खर्च करेगा। सरकार का प्रयास है कि 2018 तक राज्य खुले में शौच से मुक्त हो जाये। महिला सशक्तीकरण और उनके स्वावलंबन के लिए राज्य सरकार सखी मंडल और जोहार योजना के जरिये महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है। युवाओं को कौशल विकास के तहत हुनरमंद बना कर रोजगार उपलब्ध करा रही है।

सक्षम बीपीएल कार्ड जमा करें जांच में पकड़े गये, तो कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बीपीएल परिवारों को एपीएल का दर्जा देना चाहती है। सक्षम लोग बीपीएल कार्ड जमा कर दें, ताकि गरीबों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। ऐसा नहीं करने से सरकार खुद जांच करेगी और गलत बीपीएल आवंटन की जानकारी मिलने पर सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि चतरा में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। सरकार सांस्कृतिक सर्किट का निर्माण कर रही है। बोधगया-इटखोरी सड़क का निर्माण कार्य मंजूर हो गया है। सरकार पर्यटन को विकसित कर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version