रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी में रहनेवाले बीजेपी नेता मदन सिंह के 15 वर्षीय बेटे शिवम सिंह, उसके दोस्त अभिषेक उर्फ शंकी सिंह और गौरव सिंह का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। अपहर्ताओं ने संपर्क साधा है! सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अपहृत लड़कों का लास्ट फोन लोकेशन खूंटी क्षेत्र मिला है।
मंगलवार को गड़गांव जाने के लिए निकले थे सभी : शिवम सिंह के पिता मदन सिंह ने बताया कि तीनों बेड़ो के गड़गांव जाने की बात कह कर निकले थे। गड़गांव जाने के दौरान उनका छोटा बेटा शिवम सिंह, गोसाई टोली मार्ग में रहनेवाले अभिषेक उर्फ शैंकी सिंह एवं उनके साथ काम कर रहे दुर्गा सिंह के छोटे पुत्र गौरव कुमार सिंह आॅल्टो कार पर सवार होकर गड़गांव जा रहे थे। शैंकी सिंह भी अपनी आॅल्टो कार लेकर गया था। आॅल्टो कार को उसने बहुबाजार स्थित रिलायंस फ्रेश के समीप ही छोड़ कर चला गया। बाद में शैंकी की मां बेबी सिंह ने दूसरे चाबी से शिवम सिंह के बड़े भाई अमन सिंह से आॅल्टो कार को घर मंगवा लिया था।
डीआइजी ने की पिता से बात
डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर बुधवार को बीजेपी नेता मदन सिंह को आवास पर बुलाया और उनसे पूछताछ की। आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों की आड़ में नक्सलियों ने तीनों का अपहरण कर लिया है। पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
चुटिया थाने में सनहा दर्ज
इस घटना के बाद चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है। चुटिया के थानेदार खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता का छोटा बेटा शिवम सिंह, उसके दोस्त शैंकी सिंह और गौरव मंगलवार सुबह से ही लापता हैं। पुलिस ने इनके कार जेएच-01बीएन-0501 को बरामद कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अमन कुमार, सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता, चुटिया थानेदार अनिल कुमार कर्ण आदि चुटिया थाना पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
शैंकी से दोपहर में हुई थी बात फिर फोन हुआ स्विच आॅफ
अभिषेक उर्फ शैंकी की मां बेबी देवी ने बताया कि अभिषेक उर्फ शैंकी सुबह दस बजे के करीब घर से नाश्ता कर निकला था। उसने बताया कि वह अनगड़ा जा रहा है। दोपहर में बात हुई, तो उन लोगों ने बताया कि जल्द ही घर आ जाऊंगा। जब मां ने पूछा कि दोपहर में खाना खाने आयेगा तो उसका फोन स्विच आॅफ आने लगा। इसके बाद तीनों दोस्त के फोन स्विच आॅफ आने लगे। शैंकी सिंह बिशप स्कूल बहू बाजार से मैट्रिकुलेशन कर डोरंडा कॉलेज में एडमिशन लिया था। वहीं, शिवम सिंह और गौरव सिंह संत कोलंबस स्कूल का ही छात्र था। वहीं, शिवम सिंह ने अपने घर में बताया था कि वह दशम फॉल घूमने जा रहा है।