उत्तर कोरिया और अमेरिका के बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों की ओर से जुबानी जंग जारी है. उत्तर कोरिया की उकसाऊ धमकियों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को बर्बाद करने की धमकी दी थी.

नॉर्थ कोरिया ने ट्रंप की टिप्पणी को ज्यादा तवज्जो ने देते हुए उसकी तुलना कुत्ते के भौंकने से की है और कहा कि नॉर्थ कोरिया इन धमकियों से नहीं डरता.

नॉर्थ कोरिया की ओर से ये जवाब विदेश मंत्री री योंग-हो ने दिया. वे संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे थे. इस बीच पत्रकारों से सवाल जवाब के दौरान उन्होंने यह बात कही.

एक कहावत है कि कुत्ते भौंकते रहें लेकिन कारवां चलता रहता है. अगर वे धमकियों से हमें डराने की कोशिश कर रहें हैं, तो वे सपना ही देख रहे हैं. री योंग-हो, विदेश मंत्री, नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही है. नॉर्थ कोरिया ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र के तमाम विरोध के बावजूद हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था. इसके अलावा उसने एक बेहद आक्रामक कदम उठाते हुए जापान के ऊपर से दो बार बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version