भारत में 21 सितंबर, गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है, जोकि शुक्रवार यानि 29 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान लोग माता के नाम का व्रत रखते है और इन 9 दिन तक माता की विशेष पूजा भी करते हैं। इन नवरात्रों के दौरान देवी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। वास्तु के अनुसार, नवरात्र में देवी से संबंधित ये 5 चीजें घर में लाने से देवी प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार पर देवी की विशेष कृपा होती है।
जानिए वो 5 चीज जिनको नवरात्रों के दौरान घर में लाने से देवी माँ की विशेष कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।
कमल का फूल – नवरात्र के दौरान अगर आप कमल का फूल लाकर इसे माता को अर्पण करते हैं, तो माता की कृपा घर परिवार पर हमेशा बनी रहती है।
चाँदी या सोने का सिक्का– नवरात्र में कोई भी चांदी और सोने की चीज लाना शुभ होता है। ऐसे में अगर आप सिक्का लेकर आते हैं, जिसमें की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का चित्र हो, तो यह बहुत शुभ होता है और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है।
लक्ष्मी की फोटो/मूर्ति: नवरात्रों में अगर आप कोई लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति,जिसमे की माता लक्ष्मी कमल के फूल में बैठी हो और माता के हाथों से धन की वर्षा हो रही है। ऐसी लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो लाते है और इसकी स्थापना अपने मंदिर में करना बेहद ही शुभ होता है। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
मोर का फंख: माता का वाहन मोर होता है, ऐसे में अगर आप इस दौरान मोर का पंख लेकर आते है और इसको अपने मंदिर में रखते हैं, तो यह बेहद ही शुभ होता है और माता आपकी हर प्रकार से रक्षा करती हैं।
सोलह श्रृंगार: अगर आप नवरात्र के मौके पर सोलह श्रृंगार का सामान लेकर आते हैं और माता को ये चीज अर्पण करते हैं, तो इससे माता काफी प्रसन्न होती है और ये बेहद ही शुभ भी होता है। इस चीज के लाने से माता की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।