डा. एम के सिंह को बीएचयू का चीफ प्राक्टर बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार को बीएचयू परिसर में पिछले दिनों हुई घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात कुलपति प्रो. गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

इस बीच, कुलपति ने विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ 21 सितम्बर को हुई छेड़खानी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि छात्रा मेरी व विश्वविद्यालय की बेटी है। इस घटना के दोषी सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा सम्बन्धी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर स्थापित किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version