पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीनी दौरे पर हैं. यहाँ पीएम मोदी का शयामन के विंधम ग्रैंड होटल में ठहरने का इंतजाम किया गया था. जब मोदी समेलन में भारतीय डेलीगशन के साथ पहुंचे तो जगजीत सिंह के मशहूर गाने ‘होठों से छू लो तुम..’ के साथ उनका वहां भव्य स्वागत हुआ.
पीएम मोदी के इस गाने के साथ भव्य स्वागत पर अधिकारियों बताया कि इस संबंध में उनकी कोई भूमिका नहीं है. ये सारा व्यवस्था होटल की तरफ से किया गया था. उन लोगों ने भारतीय समुदाय के सहयोग से जगजीत सिंह के इस गाने के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया.
दरअसल आज से चीन में आज से 9वें BRICS सम्मेलन का आगाज हुआ. इस साल ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी चीन कर रहा है. डोकलाम विवाद के बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग की ये पहली मुलाकात है. जानकारों की दृष्टी से इससे भारत और चीन के रिश्ते के लिए बेहद महतवपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
डोकलाम विवाद के बाद पहली बार मोदी पहुंचे चीन, जिनपिंग ने किया स्वागत
पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन रवाना, डोकलाम विवाद.
आज 2 बजे यूपी पहुंचेंगे नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने बनाया यह प्लान!