देवघर: देवघर पुलिस ने बीते सोमवार को हुए यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया में डकैती मामले का खुलासा 48 घंटे के अंदर कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गये 51 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं। देवघर की एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि लुटेरों के पास से पुलिस ने बोलेरो गाड़ी, बाइक, चार पिस्टल, मोबाइल फोन और 12 कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किये हैं। दुमका रेंज के आइजी अखिलेश झा ने कहा कि इस केस को जल्द से जल्द डिटेक्ट करना उनके लिए एक चैलेंज था।
दो बोरे में मिले लूट के रुपये
एसपी ने बताया कि बैंक में लूटकांड के बाद से ही सभी थाने की पुलिस को जांच में लगा दिया गया था। अपराधियों की अरेस्टिंग के लिए शहर के कई इलाकों में दिन-रात छापेमारी की गयी। कुछ अपराधी बीच शहर से पकड़े गये, तो कुछ बिहार के बांका जिले से अरेस्ट हुए हैं। अपराधियों ने पैसे को बोरे में छिपा कर रखा था, जिसे बरामद कर लिया गया है। दो बोरे बड़े नोट पालोजोरी थाना क्षेत्र से बरामद मिले हैं। एक बोरे में 10 रुपये के नोट के बंडल बिलासी टाउन के छत्तीसी मोहल्ले से बरामद किये गये।