चाइबासा: पश्चिमी सिंहभूम के गुआ थाना क्षेत्र स्थित सारंडा में पुलिस और नक्सलियोंं के बीच हुए एनकाउंटर के बाद सर्च आॅपरेशन जारी है। एनकाउंटर के बाद बुधवार को पुलिस फोर्स चॉपर और खोजी कुत्ते के साथ लगातार जंगल में सर्च आॅपरेशन चला रही है। एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से सौ से अधिक राउंड गोलियां चलीं। इसके बाद पुलिस एवं सीआरपीएफ को भारी पड़ता देखकर नक्सली गोलियां चलाते हुए भाग निकले। यहां नक्सलियों के कई सामान बरामद किये गये हैं।
नक्सली कैंप ध्वस्त : एनकाउंटर के बाद पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में भी आॅपरेशन चला रही है। चाइबासा के एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि जंगल में एनकाउंटर के दौरान तीन नक्सलियों को गोली लगी है, जिसे उसके साथी लेकर भाग निकले हैं। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपये के इनामी माओवादी संदीप को चारों ओर से घेर लिया था।
घिर चुका है संदीप: कमांडेंट खान : सीआरपीएफ के कमांडेंट टीएच खान ने दावा किया है अगले 30 दिनों के अंदर संदीप को मार गिराया जायेगा, क्योंकि वह चारों ओर से घिर चुका है।
सुरक्षा बलों को उसका लोकेशन मिल गया है। कमांडेंट का दावा है कि ऐसी हालत में उसका अधिक दिनों तक बचना मुश्किल है।
एके 47 राइफल की लोडेड मैगजीन, बम और पैसे बरामद : घटनास्थल पर कोल्हान के डीआइजी साकेत सिंह, चाइबासा के एसपी अनीश गुप्ता और सीआरपीएफ के डीआइजी सुबह से ही जंगल मे मौजूद थे। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के जिन सामानों को बरामद किया है, उसमें एके 47 राइफल की लोडेड मैगजीन, आइइडी बम, मोटोरोला के वायरलेस सेट्स, माओवादी साहित्य, 50 हजार रुपये नकद, दैनिक अखबार, जूते-चप्पल, बैग, दरी, दवाएं, खाने-पीने के सामान, कपड़े, टार्च और दूध आदि हैं। चाइबासा के एसपी अनीश गुप्ता खुद इस आॅपरेशन को लीड कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर नक्सलियों के सैक (स्पेशल एरिया कमिटी) मेंबर संदीप उर्फ मोतीलाल सोरेन के दस्ते के साथ हुई।
आॅपरेशन में पुलिस ने इनका पूरा कैंप नष्ट कर दिया।