नई दिल्ली: भारत की रक्षामंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है। सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री बनी हैं। वहीँ गुरुवार पदभार ग्रहण करने के साथ ही सेना ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान बाज नहीं आया तो एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक किया जा सकता है।

गुरुवार को देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने अपना पदभार ग्रहण किया है। निर्मला सीतारमण ने पदभार संभालते ही एक बड़ा फैसला लिया है। पदभार संभालने के तुरंत बाद ही उन्होंने रक्षा मंत्री एक्स-सर्विसमेन फंड (RMEWF) से वित्तीय सहायता को मंजूरी दी। इस मंजूरी के साथ देश के 8685 पूर्व सैनिकों, विधवाओं सहित आश्रित सैनिकों के लिए 13 करोड़ रुपये का फंड रिलीज किया गया है। वहीँ गुरुवार को पदभार संभालने के बाद सीतारमण ने कहा अब कई उत्पाद भारत में ही बनाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही भारत अभी भी रक्षा उपकरणों का बड़ा खरीददार है। उन्होंने कहा आगे आने वाले समय में रक्षा के क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए जायेंगे। इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि वह सुरक्षाबलों और उनके परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनायों को लायें। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण के देश के रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभालते ही सेना ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं न रुकी तो अबकी बार भारतीय सेना पहले से भी बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक करेगी, और या सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को बहुत मंहगा पडेगा।

आपको मलूल हो कि भारतीय सेना ने उरी हमले के बाद सितंबर माह में ही पाकिस्तानी आतंकिओं के खिलाफा बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक किया था। भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले POK में 2 किमी अन्दर घुसकर आतंकी लॉन्चिंग पैडों को नेस्तानाबूद किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version