मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही उनकी फिल्म की शूटिंग बेहतर ढंग से चल रही है और अनुष्का शर्मा बहुत जल्द फिल्म की टीम में शामिल होने वाली हैं।

फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं हुआ है। इसमें जब तक है जान के कलाकार-शाहरख खान, अनुष्का और कैटरीना कैफ एक बार फिर साथ नजर आएंगे। किंग खान ने कहा शूटिंग जोरों पर है। कटरीना हमारे साथ है, अनुष्का एक या दो दिन में पहुंच रही हैं। शूटिंग अलग अलग जगहों पर हो रही है।

शाहरुख ने कल आयोजित वोग वुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड के मौके पर कहा कि अवार्ड कार्यक्रमों का आयोजन करना अच्छा है खासकर महिलाओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित करने के लिहाज से। इस फिल्म में शाहरख एक बेहद छोटे कद के व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल दिसंबर में प्रदर्शित होगी।- एजेंसी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version