नोएडा: न्यूयॉर्क स्थित ‘आईटी बाई डिजाइन’ (आईटीबीडी) नामक एक बहुराष्ट्रीय आईटी अवसंरचना समर्थन प्रदाता कंपनी ने नोएडा में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सनी कालिया का कहना है कि यह विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी सीईओ को दिए गए सुरक्षित निवेश संबंधी आश्वासन का एक सकारात्मक परिणाम है। आईटीबीडी के नए कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन करते हुए सूचना एवं प्रसारण और युवा व खेल मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान दूरदर्शी नेता हैं, जिन्होंने विभिन्न वैश्विक व्यवसायों और निवेश के उद्देश्य से भारत को सर्वाधिक अनुकूल देश बनाने के लिए अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत की है। कर प्रणाली और लाइसेंसिंग नीतियों में सुधार के लिए भारत के प्रयासों की पूरी दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने प्रशंसा की है, और हम अपनी इस प्रतिबद्धता को आगे भी कायम रखने के लिए उत्सुक हैं।
आईटीबीडी के सीईओ सनी कालिया ने कहा, ट्रंप प्रशासन में एक कठोर राजनीतिक माहौल के बावजूद भारत में आईटीबीडी का विस्तार तथा आईटीबीडी एफडीआई के लिए एक शीर्ष रणनीतिक देश के रूप में इसका चुनाव भारत के साथ व्यावसायिक संबंधों को और आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। भारत में अपने विस्तार पर हम अभी से 20 लाख डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं।
आईटीबीडी के अध्यक्ष और ब्रांड एम्बेसडर काम अटवाल कालिया ने कहा, आईटीबीडी की नोएडा शाखा में जल्दी ही आईटी से जुड़े कामगारों के लिए 200 से अधिक रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे। हम भारत के कौशल अर्थव्यवस्था के विकास में निवेश कर रहे हैं।
आईटीबीडी न्यूयॉर्क स्थित एक आईटी अवसंरचना प्रबंधन कंपनी है, जिसके जर्सी सिटी, टाम्पा, वैंकूवर (कनाडा) और चंडीगढ़ में पहले से ही कार्यालय हैं। नोएडा में इसका नया कार्यालय विश्व स्तर की सुविधाओं और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस है।