नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के फोन्स को भारतीय बाजार में बहुत ही अच्छा रिसपान्स मिला है। आपको बता दे कि वीवो ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन Y69 की बिक्री शुरु कर दी है। इस स्मार्टफोन को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है।
इस फोन को सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। Y69 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Y69 फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें सैमसंग S5K3P3ST सेंसर के साथ दिया 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो Y69 शैंपेन गोल्ड और मैटे ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध है।
इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 1.5GHz का ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6570 प्रोसेसर, 3GB रैम, 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Y69 का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, साथ में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट भी है। वहीं फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट भी दिया गया है।
इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, 3.5mm audio jack और माइक्रो-USB है। इस फोन को 3000 एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये है।