हाजीपुर:  बिहार के वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को जनदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर एक वाहन से 75 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जनदाहा के थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजा की एक बड़ी खेप लेकर वैशाली जिले के विदुपर से भागलपुर के नवगछिया जा रहे हैं। इसी आधार पर जनदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर कल्याणी चौक के समीप संदेह के आधार पर कार को रोककर तलाशी ली गई।

इस दौरान कार में छिपाकर ले जाया जा रहा तीन पैकेटों में रखा गया 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान कामेश्वर राय, दीपक कुमार, संजीव कुमार और विनोद राय के रूप में की गई है। सभी गिरफ्तार लोग विदुपुर के पकरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version