चंडीगढ़: देशभर में बाबाओं के खिलाफ सफाई अभियान सा चल रहा है। अभी हाल ही में राम रहीम के बाद अब राधे माँ को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए गये हैं। राधे माँ पर देर रात्रि फ़ोन कर धमकाने का आरोप लगा है।
बतादें कि स्वयं को देवी बताने वाली राधे माँ के पर शिकायत दर्ज करवाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली गयी है। यहाँ बतादें कि पंजाब के फगवाड़ा निवासी सुरेंद्र मित्तल ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर राधे मां के खिलाफ धमकाने का आरोप लागते हुए पुलिस द्वारा मामला दर्ज करवाने की गुहार लगाई गयी है।
युवक की याचिका पर हाईकोर्ट कपूरथला पुलिस से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने युवक की याचिका पर पुलिस को झाड़ते हुए पूछा है कि इस मामले में अभी तक आपने FIR क्यों नहीं दर्ज की है। साथ ही पुलिस को 15 नवंबर तलक जवाब देकर यह बताने को कहा है कि क्या इस मामले में FIR दर्ज की अज सकती है। अगर शिकायत दर्ज की जा सकती है तो अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। साथ ही कोर्ट ने पूछा है कि क्या इसपर आपराधिक मामला नहीं बनता है?
राम रहीम के डेरे पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला!
आपको बताते चलें राधे माँ के खिलाफ याचिका दायर करने वाले सुरेन्द्र मित्तल का आरोप है कि राधे माँ देर रात्रि उन्हें फोन कर धमकाती हैं। साथ ही अपनी जुबान पर ताला लगाकर रखने को कहती हैं। वहीँ बात न मानने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गयी है।