नई दिल्ली। अपनी अस्वस्थ पत्नी की देखभाल के लिए पहले तीन वनडे से हटने वाले ओपनर शिखर धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज के शेष दो वनडे के लिए भी भारतीय टीम में नहीं लौटे हैं जबकि चोटिल लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल फिट होकर टीम में लौट आए हैं और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया गया है।

भारत सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर वन भी बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने इंदौर में तीसरा वनडे समाप्त हो जाने के बाद शेष दो वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें शिखर की वापसी नहीं हुई है। सीरीज के शेष दो वनडे 28 सितंबर को बेंगलुरू में और एक अक्टूबर को नागपुर में खेले जाने हैं।

शिखर की वापसी नहीं होने से ओपनर अजिंक्या रहाणे के पास आखिरी दो वनडे में भी ओपनिंग करने का मौका बना रहेगा। तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में जब रहाणे से शिखर की वापसी और भविष्य को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता हूं और वर्तमान में रहना पसंद करता हूं। मेरा काम टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करना है। मैं इस बात को लेकर चिंता नहीं करता कि शिखर के लौटने पर शीर्ष क्रम की क्या स्थिति रहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version