नई दिल्ली: जिन कारोबारियों ने अभी तक जीएसटी रिटर्न फाइलिंग नहीं की है, उनके लिए राहत की खबर है. सरकार ने रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. जुलाई के लिए जीएसटी रिटर्न-1 (जीएसटीआर-1) की फाइलिंग की अंतिम तारीख को एक महीना बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया है. पहले भी लास्ट डेट को 5 सितंबर से बढ़ाकर 10 सितंबर किया गया था.
जीएसटी काउंसिल की 21वीं मीटिंग के बाद जम्मू कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सेल्स रिटर्न या जीएसटीआर-1 की फाइलिंग की लास्ट डेट एक महीना बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गई है. बता दें कि इंडस्ट्री की ओर से रिटर्न फाइलिंग के लिए समयसीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी. देशभर में कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करने और टैक्स का भुगतान करने में दिक्कतें आ रही थीं. जीएसटी नेटवर्क के पोर्टल पर दिक्कतें आ रही थीं. जीएसटी नेटवर्क ने भी माना था कि ऐसी दिक्कतें आ रही हैं.