रांची। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने एक अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। खिजरी विधानसभा क्षेत्र स्थित अनगड़ा के एक पेट्रोल पंप पर साइकिल चलाकर कई झामुमो कार्यकर्ता पहुंचे और साइकिल में पेट्रोल भरने के लिए कहा। यह देखकर वहां मौजुद लोगो हैरान रह गये और हसने लगे। विरोध जताने का इस आनोखे अंदाज को देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सभी ठहाके लगाने लगे। साइकिल पर सवार सभी झामुमो के कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी भी कर रहें थे।

इस चुटकुले अंदाज को देख कर पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कार्यकतार्ओं ने पेट्रोल पंप के कर्मियों से साइकिल में पेट्रोल भरने को भी कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार आदिवासी मूलनिवासी विरोधी सरकार है, जो मजदूर और आदिवासी को सताने का काम कर रही है।
इस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष अंतु तिर्की ने कहा कि हम लोगों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के विरोध में अनगड़ा के झारखंड सह अंचल कार्यालय से विरोध प्रदर्शन कर साइकिल चलाते हुए पेट्रोल पंप पहुंचकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि सरकार इस पर जल्द से जल्द रोक लगाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version