रांची। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद का झारखंड में व्यापक असर होगा। यह बंद ऐतिहासिक होगा। झारखंड में सभी विपक्षी दलों झामुमो, झाविमो, राजद, वामदलों के साथ ही कई व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है।

स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों से भी बंद को समर्थन करने का आग्रह किया गया है। बंद शांतिपूर्ण होगा, किसी भी तरह की हिंसा का सहारा नहीं लिया जाएगा। डॉ. अजय रविवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से बात कर रहे थे। उनके साथ मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, शमशेर आलम, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. एम तौसिफ एवं रवींद्र सिंह मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती महंगाई से जनता बेहाल है। लोगों में पीएम मोदी के इस रवैये को लेकर आक्रोश है।

डॉ. अजय ने कहा कि इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से 11 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं। यूपीए सरकार के मुकाबले में पेट्रोल पर 211 प्रतिशत और डीजल पर लगभग 443 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जब यूपीए की सरकार थी तो एक गैस सिलेंडर 414 रुपए का था और आज एक गैस सिलेंडर का दाम करीब 754 रुपए है। यूपीए सरकार में जब एक डॉलर की कीमत 60 रुपए थी, तो नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि रुपया आईसीयू में है। अब डॉलर 72 रु का हो गया, तो पीएम इसे क्या कहेंगे। 10 सितंबर को कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है। ये कांग्रेस पार्टी का नहीं, ये आम आदमी का भारत बंद है। 2013 से लगातार नरेंद्र मोदी देश को बताते रहे कि रुपए में गिरावट हो रही है, और रुपया अस्पताल पहुंच चुका है। पेट्रोल, डीजल जब एक रुपया बढ़ता था, तो लंबे- लंबे भाषण पूरे देश को सुनाते थे, तो अब देश के क्या हालात हैं, उन्हें बताना चाहिए।

कांग्रेस समेत कई दलों ने मशाल जुलूस निकाला : महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि पेट्रोल -डीजल गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि, राफेल डील घोटाले के विरोध में रांची महानगर के 14 प्रखंडों धुर्वा सेक्टर-2 से बिरसा चौक, हिनू चौक से डोरंडा बाजार, पिस्का मोड़, रातू चौक, डीआरएम कार्यालय से सिंह मोड़, कोकर बाजार से लालपुर चौक, लोअर करम टोली से लालपुर चौक, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी से रिम्स चौक, भारत माता चौक से रातू रोड चौक, गाड़ीखाना चौक से नॉर्थ मार्केट, अपर बाजार एवं कांग्रेस भवन से सर्जना चौक तक एक ही समय में मशाल जुलूस निकाला गया।
कांग्रेस भवन से निकाले गए मशाल जुलूस का नेतृत्व संजय पांडे ने किया। इसके अलावा झाविमो, राजद ने भी मशाल जुलूस निकाले। वाम दलों ने भी अपने घोषित कार्यक्रम के तहत आम हड़ताल को लेकर मशाल जुलूस निकाला।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version