रांची। नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव ने सीबीआई की विशेष कोर्ट में पहुंचकर अपनी गवाही दर्ज कराई. विशेष न्यायाधीश एसएन पांडेय की अदालत में तारा की गवाही आगे भी जारी रहेगी. गवाही के दौरान उन्होंने अपने ऊपर रंजीत सिंह कोहली की क्रुरता और अभद्रता की जानकारी दी है।

तारा ने कोर्ट में बताया कि किस तरह से कोहली उसे प्रताड़ित करता था और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करता था. उन्होंने बताया कि इन मामलों में मुश्ताक अहमद भी उसकी मदद करता था. मामले के अभियुक्त रंजीत सिंह कोहली को भी जेल से लाकर पेश किया गया था। 14 अगस्त को इस मामले में रवि कुमार शर्मा की गवाही हुई थी. इस मामले में अब तक चार लोगों की गवाही सीबीआई की ओर से दर्ज की गई है. वहीं, रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन, उसकी मां कौशल रानी और झारखंड हाइकोर्ट के पूर्व रजिटार विजिलेंस मुश्ताक अहमद ट्रायल फेस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि तारा शाहदेव ने कोहली और मुस्ताक अहमद पर जबरन धर्म पतिवर्तन, दुष्कर्म, आपराधिक साजिश रचने और धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. मामले में अभियुक्त रंजीत सिंह कोहली 27 अगस्त 2014 से लगातार जेल में है। इससे पहले 14 सितंबर को रवि कुमार शर्मा ने अपनी गवाही में कहा था कि तारा शाहदेव की सगाई कोहली के घर पर 20 जून 2014 को हुई थी. उस समय मुस्ताक अहमद भी मौजूद था. सात जुलाई 2014 को रांची एक बड़े होटल में हिन्दू रीति-रिवाज से तारा एवं कोहली की शादी हुई थी. इसमें मुस्ताक अहमद ने महती भूमिका निभाई थी.
शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन मामले में चर्चित हुई थी तारा

तारा शाहदेव का कहना है कि कोहली ने हिन्दू बनकर उसके साथ शादी की, लेकिन शादी के बाद उसने जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान उसे खाना नहीं दिया जाता था और कुत्ते से भी कटवाया जाता था. धर्म परिवर्तन नहीं करने की स्थिति में उसके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version