नयी दिल्ली। Airtel पिछले कुछ समय से अपनी पोस्टपेड सेवाओं पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। अब कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है। कंपनी यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान पर 6 महीने के लिए 300 रुपये (50 रुपये/माह) का डिस्काउंट दे रही है। इस छूट के बाद ग्राहक के लिए कंपनी के 399 वाले पैक की प्रभावी लागत 349 रुपये रह जायेगी।

टेलिकॉम रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने माई इनफिनिटी प्लान 399 रुपये पर 50 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। सुविधाओं की बात करें तो कंपनी के 399 रुपये के myPlan में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 मेसेज/प्रतिदिन और एयरटेल ऐप्स का सब्सक्रिप्शन जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इनके अलावा ग्राहक को महीनेभर के लिए 20 जीबी मिलता है। इसमें डेटा रोलओवर सुविधा भी है यानी अगर किसी महीने में आप पूरा डेटा यूज ना कर पाएं तो आपका बचा डेटा अगले महीने के प्लान में ऐड हो जाएगा।

इतना ही नहीं एयरटेल अपने ग्राहकों को इस प्लान में 20 जीबी डेटा अतिरिक्त दे रहा है। पहले खबर थी कि यूजर्स को सालभर के लिए केवल 20 जीबी डेटा मिलेगा लेकिन अब पता चला है कि ग्राहक को हर महीने 20 जीबी मिलेगा। इस एक्स्ट्रा डेटा ऑफर की वैधता 12 महीने है। यानी अब ग्राहक को 399 के प्लान में कुल 40 जीबी डेटा मिलेगा। बात करें Vodafone के 399 रुपये पोस्टपेड प्लान की तो कंपनी के ग्राहकों को इस प्लान में 1 महीने के लिए 40 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version