नयी दिल्ली। आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) शुरू करने के लिये तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन ने पीएम मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार के लिये नामांकित किया है।

नामांकन के लिये उनका साथ देने की अपील लोगों से की : उन्होंने लोगों से भी इस नामांकन के लिये उनका साथ देने की अपील की। जानकारी के अनुसार, बीजेपी चीफ के पति प्रोफेसर डॉक्टर पी सुंदरराजन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शांति के नोबेल के लिए नामित किया है। तमिलिसाई के पति डॉ. पी सुंदरराजन एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट और सीनियर कंसल्टेंट प्रोफेसर हैं। तमिलिसाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह अभूतपूर्व योजना लाखों लोगों को लाभान्वित करेगी। इस योजना से देश की अधिकांश जनता को लाभ मिलेगा और यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से खासतौर पर गरीब और वंचित तबके के लोगों को लाभ होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version