बोकारो. शहर थाना क्षेत्र के लदाखन्दा जोशी कॉलोनी के अंतर्गत गुरुवार रात आठ बजे के करीब एक राहगीर और शराबी के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद राहगीर ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी शराबी को खोजा लेकिन वो नहीं मिला। उधर, देर रात 12 बजे के करीब शराबी राहगीर के घर पहुंचा और तलवार से उसपर हमला कर दिया। इस दौरान परिजनों और पड़ोसियों ने शराबी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

रास्ता से हटने को लेकर हुआ था विवाद : शिकायतकर्ता उमेश कुमार सिंह ने बताया कि वे शाम को घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घनश्याम सिंह शराब पीकर खड़ा था। उमेश ने घनश्याम से रास्ता से हटने को कहा तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद उमेश ने घनश्याम की हल्की पिटाई कर दी। उमेश ने बताया कि उसने पुलिस से भी मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने घनश्याम को खोजा और उसके घर भी गई लेकिन वो नहीं मिला। उमेश ने बताया कि रात करीब 12बजे घनश्याम उसके घर पहुंचा और तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान घर में मौजूद परिजनों और पड़ोसियों की सहायता से धनश्याम को काबू में किया गया और पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया गया।

पीड़ित का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : पीड़ित उमेश कुमार सिंह तलवार से हमले में मामूली रूप से घायल हो गए। उनके हाथ में चोट आई है। फिलहाल, सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उधर, आरोपी धनश्याम को भी चोटें आई जिसके बाद उसका इलाज कराकर गिरफ्तार कर लिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version