रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लगाए जाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। उन्होंने कहा कि ईंधन पर अब तक का सबसे ज्यादा टैक्स वसूलकर मोदी सरकार 11 लाख करोड़ रु. से ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें इतिहास में सबसे ज्यादा हो चुकी हैं और आम लोग, मध्यम वर्ग, किसान, ट्रांसपोर्टर्स एवं स्मॉल और मीडियम बिजनेस महंगाई के बोझ तले दबकर पीड़ा से कराहने को मजबूर हैं।

स्टेट टैक्स में तत्काल कटौती करें : प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से चल रही पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार के समय आमजनों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से अपने टैक्स में कुछ कटौती की गई थी। उन्होंने कहा कि झारखंड में अभी भाजपा नेतृत्व वाली रघुवर दास सरकार भी यदि लोगों को राहत दिलाना चाहती है कि स्टेट टैक्स में तत्काल कटौती करें।

मोदी सरकार और भाजपा ने हमारी मांग को अनसुना कर दिया : उन्होंने कहा कि दैनिक जरूरतों की वस्तुओं के बढ़ते हुए मूल्यों ने सभी आम लोगों का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है। देश की जनता इसके लिए मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी और आगामी चुनावों में भाजपा को उचित जवाब देगी। उन्होंने बताया कि रांची में डीज़ल का मूल्य बढ़कर 74.73 रु. प्रति लीटर हो गया है, जिससे किसानों की आजीविका पर कड़ी चोट लगी है एवं खाने पीने की चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं। वहीं, रांची में पेट्रोल की कीमतें आसमान पर चढ़कर 78.35 रु. प्रति लीटर हो गई हैं, जिससे आम जनता के लिए आवागमन एवं परिवहन का खर्च बहुत बढ़ गया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछले वर्ष जुलाई महीने में ही कांग्रेस पार्टी ने मांग की थी कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, लेकिन मोदी सरकार और भाजपा ने हमारी मांग को अनसुना कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version