पलामू: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन की मौततारिक के पॉकेट में मोबाइल था, जिसमें आग लग गई थी पलामू. छतरपुर थाना क्षेत्र के चिरु पंचायत के पटखाही गांव के तीन लोगों की मौत रविवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। शाम चार बजे से काफी बारिश हो रही थी। मरने वालों में पटखाही गांव के रहने वाले तारीख अंसारी(35) व दो सगे भाई जमुना राम(45) और रमेश राम(40) का नाम शामिल है।

मोबाइल में लग गई आग : बारिश से बचने के लिए रमेश राम व यमुना राम महुआ के पेड़ के नीचे छिपे थे। इसी दौरान तारिक अंसारी भी पेड़ के सामने से गुजर रहा था कि तभी आकाशीय बिजली गिरी और तीनों वहीं गिर गए। तारिक के पॉकेट में मोबाइल था, जिसमें आग लग गई थी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को छतरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version