धनबाद। सीतामढ़ी के रहने वाले प्रकाश रंजन से मोबाइल कंपनी में नौकरी के नाम 30 हजार रुपए ठग लिए गए। उन्होंने बैंक मोड़ थाने में शिकायत की है। प्रकाश का कहना है कि जॉब पोर्टल पर उसने बायोडाटा डाला था। गया के नवीन कुमार ने 22 हजार महीने के वेतन पर वोडाफोन में टावर एनालिस्ट की नौकरी दिलाने की बात कही। उसने शुक्रवार को धनबाद बुलाया था। यहां उसने स्टांप पेपर के नाम पहले 75 सौ रुपए लिए। फिर वेरीफिकेशन के बहाने मोबाइल फोन का डिटेल्स लेकर बैंक खाते से 21 हजार रुपए उड़ा लिए।

इधर, एटीएम में युवक को मिले ‌10 हजार रुपये
बलियापुर के मुकुंदा निवासी सुदामा ने भास्कर को फोन कर बताया कि उसे बैंक मोड़ में स्थित विजया बैंक के एटीएम में 10 हजार रुपए फंसे हुए मिले। गार्ड नहीं था, तो उसने रुपए निकाल लिए। सुदामा ने कहा कि वह सोमवार को बैंक खुलने पर रुपए वहां जाकर दे देगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version