बेतला। पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के बेतला स्थित ग्राम अखरा में शनिवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने लगभग चार एकड़ में लगी मकई, तिल और अरहर की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। भुक्तभोगी किसान बसंती देवी, चैतु परहिया, बुधनी कुंवर ने बताया कि तीन हाथियों का झुंड आया और हमलोग के खेत में लगी फसल को बर्बाद कर दिया।

अब सामग्री नहीं मिलने से किसानों को ज्यादा नुकसान होता
वन विभाग में इसकी सूचना देने पर वनरक्षी देवपाल ने फसल को जायजा लिया। वनरक्षी ने प्रभावित किसानों को मुआवजा के लिए आवेदन देने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि पहले वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए सामग्री दी जाती थी, जिससे किसान अपनी फसल की सुरक्षा कर लेते थे और कम नुकसान होता था। लेकिन अब सामग्री नहीं मिलने से किसानों को ज्यादा नुकसान होता है। सामग्रियां नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version