रांची। रातू थाना क्षेत्र में 22 वर्ष की एक दिव्यांग महिला की इज्जत का सौदा डेढ़ लाख रुपये में किये जाने का मामला सामने आया है। उस महिला के साथ 65 साल के सेराज अंसारी ने एक माह पहले उसके ही घर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जब इसकी जानकारी महिला की मां को मिली, तो उसने घटना के बारे में अंजुमन कमेटी को बताया। इसके बाद कमेटी ने डेढ़ लाख रुपये में दिव्यांग महिला की इज्जत का सौदा कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की।
होगी मेडिकल जांच : एक माह पहले अंजुमन कमेटी द्वारा सार्वजनिक रूप से यह फैसला लिया गया कि महिला को सेराज अंसारी द्वारा डेढ़ लाख रुपये दिये जायें। इसके अलावा सेराज अंसारी को तीन माह तक गांव में आने नहीं दिया जाये। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद जब महिला को डेढ़ लाख रुपये नहीं मिले, तब यह मामला रातू थाना पहुंचा। बुधवार को यहां मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद युवती की मेडिकल जांच गुरुवार को होगी। आरोपी सेराज अंसारी थाना क्षेत्र के हुरहुरी का रहनेवाला है और फरार है।