हजारीबाग। जिला में अपराधी आए दिन घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे रहे हैं. जिस व्यक्ति की अपहरण की आशंका बताई गई थी, उसका शव बोकारो पुल के पास से पुलिस ने बरामद किया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शंभू राणा के रूप में हुई है. अपराधियों ने उसके माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शंभू राणा लोहसिंगना थाना क्षेत्र के नूरा का रहने वाला था. पेशे से शंभू अमीन का काम करता था.
घायल संजय कुमार ने बताया कि पिछली रात वह टंडवा से लौट रहा था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई. जिससे वह घायल हो गया था और उसके साथ में शंभू राणा को अपराधी साथ में ले गए. संजय ने बताया कि घटना को तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था और इसके बाद अपराधी फरार हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों को साथ में ले जाना चाहते थे, जब विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दिया. वहीं, घटना के बारे में मृतक के पिता ने कहा कि यह घटना सुनियोजित ढंग से की गई है. संजय कुमार ने ही घटना को अंजाम दिया है. शंभू के पिता ने कहा कि पैसे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. संजय कुमार और उनके परिजनों ने शंभू राणा की हत्या कर दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है कि घटना को आखिर कैसे और किसने अंजाम दिया गया है.