रेवाड़ी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 साल की युवती के साथ गैंगरेप की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि महेंद्रगढ़ के कनिना में चार से पांच व्यक्तियों ने 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता सीबीएसई टॉपर भी रह चुकी है।
पुलिस ने बताया कि युवती का आरोपियों ने बुधवार को कथित रूप से अपहरण किया। उस वक्त युवती कोचिंग के लिए अपने घर से निकली थी। कुछ दूर पर आरोपी कार से आए और उसे लिफ्ट देने की बात कही। चूंकि आरोपी युवती के गांव के ही रहने वाले थे इसलिए वह उन्हें जानती थी। आरोपी युवती को लिफ्ट देकर उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया।
पानी में मिलाया नशीला पदार्थ!
यह भी कहा जा रहा है कि पानी में ही नशीला पदार्थ मिलाया गया था। आरोपी बाद पीड़िता को कनिना में एक बस स्टॉप पर छोड़कर भाग गए। रेवाड़ी स्थित महिला पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार युवती की शिकायत पर एक जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महेंद्रगढ़ पुलिस अपने क्षेत्र में घटित घटना की जांच कर रही है। युवती पढ़ाई में मेधावी है और सीबीएसई टॉपर भी रह चुकी है।